बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम फैसले को पप्पू यादव ने बताया काबीले तारीफ, कहा - वैज्ञानिक मूल्यों, तथ्यों पर आधारित संविधान सम्मत है फैसला

अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम फैसले को पप्पू यादव ने बताया काबीले तारीफ, कहा - वैज्ञानिक मूल्यों, तथ्यों पर आधारित संविधान सम्मत है फैसला

PATNA : अयोध्या मुद्दे पर भारत के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्‍वागत करते हुए जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा की न्‍यायालय द्वारा वैज्ञानिक मूल्यों और तथ्यों पर आधारित संविधान सम्मत इस फैसले का सभी पक्ष को मुक्तकंठ सराहना करना चाहिए. यह भारतीय न्याय व्यवस्था की जीत है. 

इसे भी पढ़े : पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस संजय कारोल पहुंचे पटना, महावीर मंदिर में की पूजा-अर्चना

उन्‍होंने कहा कि 133 करोड़ भारतीयों को इस फैसले का कई सालों से इंतजार था. हम एक हैं और एक ही परम सत्ता के परिवार हैं. उन्होंने कहा की ईश्‍वर, भगवान, अल्‍लाह, वाहे गुरू सब हमारे भीतर शाश्‍वत है. हमें इन्हें कहीं खोजने की जरूरत नहीं है. विश्‍व को हम हमेशा वसुधैव कुटुम्बकम, सर्वधर्म समभाव और सार्वभौमिकता का दर्शन मानव कल्‍याण और विश्‍व कल्‍याण के लिए देते रहे हैं. हमारी संस्‍कृति और विचारधारा मूल्‍यों और आदर्श पर आधारित है. सर्वोच्‍च न्‍यायालय का फैसला भावनाओं के अनुकूल है. 

इसे भी पढ़े : अयोध्या फैसले पर प्रशांत किशोर का ट्वीट- गांधी को कोट करते हुए कहा, अंतरात्मा की अदालत सभी कोर्ट को प्रतिस्थापित करता है

पप्‍पू यादव ने कहा कि यह न किसी धर्म या वर्ग की जीत है. यह फैसला लोकतंत्र में हमारी जीने की परंपरा की जीत है. आज उसी के अनुकूल फैसला आया, जिसे सब लोगों ने स्‍वीकार किया है. यही हमारे मजबूत लोकतंत्र की खूबसूरती है. उन्‍होंने कहा कि आज तक जो लोग संविधान और लोकतंत्र में विश्‍वास नहीं रखते थे. संविधान और भगवान को भी वोट की बलि चढ़ाने का काम करते रहे हैं, आज उन्‍हें यह समझ लेना चाहिए कि हमारा संविधान सबके साथ न्‍याय करता है. उन्‍हें यह समझ लेना चाहिए कि अपनी उस संस्‍था पर हमें क्‍यों गौरवान्वित होना चाहिए. हमें सर्वोच्‍च न्‍यायालय पर गर्व है, जो हमेशा देश हित में ऐतिहासिक निर्णय लेती रही है. 

Suggested News