बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खुशखबरी : पटना के जल जमाव पीड़ितों को बीमा का लाभ दिलाने को लेकर सरकार ने की बड़ी पहल

खुशखबरी : पटना के जल जमाव पीड़ितों को बीमा का लाभ दिलाने को लेकर सरकार ने की बड़ी पहल

PATNA : पटना के जलजमाव पीड़ितों को वाहन का लाभ दिलाने को लेकर बिहार सरकार ने बड़ी पहल की है। वित्त विभाग ने सभी सामान्य बीमा कंपनियों को पटना शहर में आई बाढ़ से संपत्ति के नुकसान के दावे के लिए निपटारे के लिए 1 महीने का समय दिया है।

साथ ही वाहन संबंधी बीमा के निपटारे के लिए परिवहन विभाग के सहयोग से राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र कॉलोनी, सैदपुर, दानापुर एवं अन्य स्थानों पर जहां से भी दावे अधिक आ रहे हैं वहां विशेष कैंप लगाने का निर्णय लिया है।

वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ सिद्धार्थ ने पटना में बाढ़ से हुए संपत्ति के नुकसान के दावों के निपटारे के लिए सामान्य बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के अलावा सभी बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से एक माह के अंदर बीमा भुगतान के दावों का निपटारा का आग्रह किया है।

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News