बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खतरे में आरजेडी के माननीय की सुरक्षा,15 दिनों से गायब हैं सुरक्षाकर्मी

खतरे में आरजेडी के माननीय की सुरक्षा,15 दिनों से गायब हैं सुरक्षाकर्मी

PATNA: राजद के एक माननीय की जान खतरे में है।माननीय के बगैर इजाजत के पिछले पंद्रह दिनों से उनके सुरक्षाकर्मी उनके साथ नहीं हैं।जब इस बावत उन्होंने तहकीकात की तो वे भौंचक्क रह गए।माजरा कुछ यूं है कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जमुई से विधायक विजय प्रकाश के सुरक्षाकर्मी पिछले पंद्रह दिनों से गायब थे तो बिवजय प्रकाश ने जब पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की आखिर हमारे सुरक्षाकर्मी मेरे साथ नहीं हैं तो कहां हैं,वो भी बगैर हमारे आदेश के।इस सवाल का जो जवाब आया तो विधायक के पैर के नीचे से जमीन हीं खिसक गई।

जो जानकारी मिली उसके अनुसार उनके सुरक्षाकर्मी बिना उनकी अनुमति के पुलिस लाइन में ज्वाइन कर लिया है।मतलब साफ है कि पुलिस महकमे ने विधायक जी की सुरक्षा को बगैर उनकी अनुमति वैकल्पिक व्यवस्था के वापस ले लिया है।

विजय प्रकाश ने कहा कि इसके बदले में उन्हें दूसरे सुरक्षाकर्मी भी मुहैया नहीं कराया गया।तीन पुलिसकर्मियों में से दो बॉडीगार्ड बिना मेरे अनुमति के चले गए ,जो अब तक वापस नहीं सौटे।हमने इसकी सूचना डीजीपी से लेकप अन्य वरीय अधिकारियों को दी है,लेकिन विधायकों की सुरक्षा से पुलिस अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है।राजद विधायक ने कहा कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी ,क्यों कि उनका इलाका उग्रवाद प्रभावित है।लेकिन यहां तो जो सुरक्षा दी गई थी उसमें से हीं 2 पुलिसकर्मियों का कोई अता-पता नहीं है।ऐसे में मेरी सुरक्षा भगवान भरोसे है।

उधर इस मामले को लेकर जमुई एक एसपी विधायक के साथ दो सिपाही प्रतिनियुक्त है. एक सिपाही सुबोध कुमार 10 जून 19 से और दूसरा सिपाही गौतम कुमार 11 जून से उनकी सुरक्षा में प्रतिनियुक्त है. दोनों उनके पटना स्थित आवास पर कार्यरत हैं. वहीँ एक सिपाही रंजीत कुमार 27 अक्टूबर को वापस किया गया था. जिसके स्थान पर सिपाही अरविन्द कुमार 28 अक्टूबर को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. एसपी ने कहा की विधायक का आरोप तथ्य से परे हैं.

ये भी पढ़ें--- बेगूसराय में CM नीतीश के 'सुशासन' के दावे फेल ! 72 घंटों में 6 लोगों की हत्या

Suggested News