बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी MLC ने सीएम नीतीश की 'यूएसपी' पर किया चोट,कहा- बिहार में बहार है....सड़कों पर घूम लीजिये,पता चल जाएगा कैसी सुशासन की सरकार है

बीजेपी MLC ने सीएम नीतीश की 'यूएसपी' पर किया चोट,कहा- बिहार में बहार है....सड़कों पर घूम लीजिये,पता चल जाएगा कैसी सुशासन की सरकार है

PATNA: पटना के पानी-पानी होने के बाद सत्ताधारी बीजेपी-जेडीयू नेताओं के बीच छिड़ी जंग में अब बीजेपी के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय भी कूद गए हैं।उन्होंने सीएम नीतीश की यूएसपी पर चोट करते हुए सुशासन पर सवाल खड़े किए हैं।बीजेपी नेता ने नीतीश सरकार पर बड़ा अटैक करते हुए कहा है कि बिहार में बहार है....सड़को पर घूम लीजिये,पता चल जाएगा कैसी सुशासन की सरकार है....।

 एमएलसी सच्चिदानंद राय ने सीएम नीतीश कुमार के सुशासन पर तंज कसते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि .....पटना की सड़कों और गलियों एवं बिहार के 18 जिलों में आपदा प्रबंधन, विकास, न्याय तथा सुशासन की नई परिभाषा देखने को मिल रही है। बिहार में बहार है।

यूं कहें कि बिहार की बाढ़ और राजधानी पटना में हीं सुशासन के डूबने पर बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय ने सीएम नीतीश का नाम लिए बिना जबर्दस्त रूप से वार किया है।बीजेपी विधानपार्षद ने एक साथ सीएम नीतीश के विकास और सुशासन पर चोट किया है।उन्होंने सवाल उठाया है कि बिहार में यह कैसी सुशासन और विकास है जहां के लोग पंद्रह दिनों तक पानी में डूबे होते हैं।ग्रामीण इलाकों की बात छोड़ दीजिए राजधानी पटना के लोग डूबे रहे और सरकार  नींद में सोई रही।

बता दें कि राजधानी पटना में हीं सुशासन को डूब जाने पर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है।खुद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे।वहीं केंद्रीय गिरिराज सिंह राजधानी पटना के बारिश के पानी में डूबने पर सरकार पर अटैक कर रहे हैं।उन्होंने  सरकार में शामिल नेताओं से पटना की जनता से माफी मांगने को कहा है।



Suggested News