बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिवसेना के अंदर मचे उथल-पुथल पर बीजेपी का तंज, यह तो पतन की अभी शुरुआत है

शिवसेना के अंदर मचे उथल-पुथल पर बीजेपी का तंज, यह तो पतन की अभी शुरुआत है

News4nation desk : महाराष्ट्र में भले ही शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली और उद्धव ठाकरे सीएम बन गए, लेकिन शिवसेना को इस गठबंधन से नुकसान होता दिख रहा है। सरकार गठन के महज एक महीने के अंदर ही शिवसेना में बड़ी टूट सामने आई है। 

उद्धव ठाकरे सरकार के कैबिनेट विस्तार के महज 5 दिन अंदर ही शिवसेना कोटे से मंत्री बने अब्दुल सत्तार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय राउत के भी नाराज होने की बात सामनि आ रही है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों कैबिनेट विस्तार के बाद से ही सत्तार नाराज चल रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने मंत्री पद से ही इस्तीफा दे दिया है। हालांकि विधायक के तौर पर उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया।

खबर है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मराठवाडा के बड़े नेता अर्जुन खोतकर को अब्दुल सत्तार को मनाने के लिए भेजा है।

वहीं शिवसेना के सीनियर लीडर और प्रवक्ता संजय राउत की नाराजगी की खबर भी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक वह अपने भाई सुनील राउत को कैबिनेट में मंत्री के तौर पर देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के शपथ ग्रहण में भी संजय राउत इसी वजह से शामिल नहीं हुए थे।

इधर शिवसेना के अंदर मचे इस घमासान पर बीजेपी ने तंज कसा है।  बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ठाकरे सरकार के पतन की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि यह उद्धव सरकार के पतन की शुरुआत है। अब्दुल सत्तार के साथ धोखा हुआ था। सरकार में सभी को मलाईदार मंत्रालय चाहिए। शिवसेना ने धोखा देने का काम किया। अब सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है।
 
 



Suggested News