बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वशिष्ठ बाबू की भोज में पहुंचे सीएम नीतीश, बोले-आज दही-चूड़ा का मजा लीजिए, 19 जनवरी के बाद हर मुद्दे पर होगी बात

वशिष्ठ बाबू की भोज में पहुंचे सीएम नीतीश, बोले-आज दही-चूड़ा का मजा लीजिए, 19 जनवरी के बाद हर मुद्दे पर होगी बात

PATNA : आज मकर संक्रांति के मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष की ओर से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है। इस भोज में सीएम नीतीश कुमार समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं का जुटान हुआ है। 

भोज में पहुंचे नीतीश कुमार से जब मीडिया मानव श्रृखंला और सीएए और एनपीआर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मानव श्रृखंला बनाए जाने को लेकर तो जवाब दिया, लेकिन सीएए और एनपीआर की बात को टाल गए। 

सीएम ने मानव श्रृखंला को लेकर कहा कि आज पर्यावरण का जिस तरह से दोहन किया जा रहा वह आनेवाले समय में हमारे जीवन के लिए खतरा बन जायेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन और हरियाली पर मानव श्रखंला का फायदा आनेवाला समय बतायेगा। 

वही जब उनसे सीएए और एनपीआर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम हर मुद्दे पर 19 जनवरी के बाद जवाब देंगे। आज मकर संक्रांति का मौका है। आज का दिन आपस मे प्रेम और सद्भावना का भाव होता है। आज उन विषयों पर चर्चा नही होनी चाहिए, जिससे लगे लोगो की अलग अलग राय है और झगड़े का माहौल हो। आराम से दही-चूड़ा का मजा लीजिए। 

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News