बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश के बयान के बाद एलजेपी ने भी बदले सुर, चिराग बोले- NRC का नहीं करेंगे समर्थन

सीएम नीतीश के बयान के बाद एलजेपी ने भी बदले सुर, चिराग बोले- NRC का नहीं करेंगे समर्थन

PATNA: एनआरसी को बिहार में लागू नहीं करने को लेकर सीएम नीतीश के बयान के बाद एलजेपी ने भी अपने सुर बदल लिया है। एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने एनआरसी का समर्थन नहीं करने का फैसला लिया है। चिराग पासवान ने इसको लेकर ट्वीट किया है।

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी को जोड़कर हो रहे प्रदर्शनों से साफ है कि सरकार देश के अहम वर्ग में फैले भ्रम को दूर करने में विफल रही है।

 संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने वाली लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ‘लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो जाने के बाद भी देश में इस बिल को लेकर असंतोष बरक़रार है।’ उन्होंने कहा, ‘लोक जनशक्ति पार्टी ये विश्वास दिलाती है कि एनआरसी को लेकर मुसलमान, दलित और वंचित वर्ग के लोगों की जो चिंताए हैं, उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। लोक जनशक्ति पार्टी किसी ऐसे विधेयक का समर्थन नहीं करेगी जो आम लोगों के हित में न हो।’

 लोजपा नेता ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की जिम्मेदारी भी सरकार की है। लोक जनशक्ति पार्टी आग्रह करती है कि प्रदर्शनकारियों से संवाद कर उनकी चिंताओ को दूर करे। उन्होंने कहा कि देश के हालात पर कल पार्टी ने चर्चा की। पासवान ने कहा कि देश में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को जोड़कर जिस तरह का प्रदर्शन हो रहा है, उससे साफ है कि देश के अहम वर्ग में फैले भ्रम को सरकार दूर करने में विफल रही है। 


Suggested News