बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी को मिली सफलता, तस्करी का 60 क्विंटल छुहारा बरामद

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी को मिली सफलता, तस्करी का 60 क्विंटल छुहारा बरामद

BAGAHA : तमाम प्रयास के बावजूद भी सीमा पर विभिन्न पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात वाल्मीकिनगर एसएसबी ने लाखों रुपये मूल्य का छुहारा जब्त किया है. वाल्मीकिनगर थाना के भारत-नेपाल चकदहवा बार्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 12 नंबर ठोकर के समीप से पांच नाव पर लदे लगभग 60 क्विंटल छुहारा जब्त किया है. 

मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल बार्डर से तस्करी की एक बड़ी खेप भारतीय क्षेत्र में भेजी जा रही है. जिस पर एसएसबी रमपुरवा के निरीक्षक रामानन्द यादव के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए लाखों रूपये मूल्य का छुहारा जब्त किया गया. इस सम्बन्ध में एसएसबी के सहायक सेना नायक देवेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि जवानों ने कार्रवाई कर लगभग 60 क्विंटल छुहारा की एक बड़ी खेप बरामद किया है. 

जबकि तस्कर नदी में छलांग लगा कर मौके से फरार हो गये. जब्त छुहारा की अनुमानित कीमत 9 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है. जबकि जब्त नाव की कीमत साढ़े सात लाख रुपये है. जब्त सामान को बेतिया कस्टम के हवाले करने की प्रक्रिया जारी है. बताते चलें कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर इन दिनों जमकर तस्करी चल रही है. जिसपर अंकुश लगाने के उदेश्य से एसएसबी जवानों ने लाखों रुपये का माल बरामद किया है. 

गौरतलब है कि भारत-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह खुली हुई है. दोनों तरफ से आने-जाने पर कोई रोक-टोक नहीं है. बस आने-जाने वालों को सीमा पर तैनात एसएसबी की 21 वीं बटालियन के जवानों की नजरों से होकर निकलना पड़ता है. इन्हीं जवानों के सर्च ऑपरेशन में तस्करी का खुलासा हुआ है. उधर नेपाल और भारत के बीच गंडक नदी बहती है. इसी के सहारे नेपाल की तरफ से तस्करी का सामान लाया जाता है. एसएसबी जवानों के मुताबिक ललकारे जाने पर तस्कर नाव मौके पर ही छोड़कर नदी में छलांग लगा कर फरार हो गए. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Suggested News