बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब बिहार के सभी सरकारी और निजी स्कूल वाहन के चालकों का कराना होगा पुलिस सत्यापन, सरकार ने जारी किया आदेश

अब बिहार के सभी सरकारी और निजी स्कूल वाहन के चालकों का कराना होगा पुलिस सत्यापन, सरकार ने जारी किया आदेश

PATNA: बिहार के सभी स्कूल वाहन के चालक और सहायकों का अब पुलिस सत्यापन कराना होगा। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने स्तर से इस संबंध में कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

आदेश में कहा गया है कि विद्यालय जाने और आने के क्रम में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं होती रहती है। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक है कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उन सभी तरह के प्रयास किए जाऐं जिससे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें - बिहार के इस जिले में चोरों के निशाने पर है एटीएम मशीन, पढ़िए पूरी खबर

राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने कहा कि स्कूल वाहन के चालक और सहायकों के चरित्र का पुलिस सत्यापन कराना एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। इस प्रकार चालक के चरित्र का पुलिस सत्यापन के बाद ही उन्हें कार्य पर रखा जाना चाहिए।


Suggested News