बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के मुख्य सचिव को 6 महीने का मिला एक्सटेंशन,जानिए कब तक रहेंगे बिहार के CS

बिहार के मुख्य सचिव को 6 महीने का मिला एक्सटेंशन,जानिए कब तक रहेंगे बिहार के CS

PATNA: बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार को 6 महीने का एक्सटेंशन मिल गया है। उनका कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म हो रहा था. लेकिन सरकार ने उनके कार्यकाल को और 6 महीने बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने भी इसकी स्वीकृति दे दी है.

खबर के मुताबिक बिहार सरकार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार के एक्सटेंशन के लिए पूर्व में ही केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी. जिसके बाद केंद्र ने स्वीकृति दे दी है. आपको बता दें कि मुख्य सचिव दीपक कुमार वैसे अधिकारियों में से एक हैं जिनकी सेवा वृद्धि रिटायरमेंट के दो महीने पहले ही कर दी गई है.हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है. 

जानकारी के अनुसार केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद अब सिर्फ औपचारिक तौर पर मुहर लगना बाकी है. इसके बाद सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

बताया जाता है कि मुख्य सचिव दीपक कुमार के काम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासे प्रभावित हैं।पिछले कई महीनों से दीपक कुमार लगातार सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।खासकर पटना में भारी जलजमाव के बाद सरकार के एक्शन के साथ हीं जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर मुख्यसचिव दीपक कुमार ने खासी दिलचस्पी दिखाई है।लिहाजा मुख्यमंत्री ने इनकी सेवा को 6 महीना बढ़ाए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था।

ये भी पढ़ें---बिहार के मुख्य सचिव को 6 महीने का मिला एक्सटेंशन,जानिए कब तक रहेंगे बिहार के CS

Suggested News