बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गार्ड ऑफ़ ऑनर की परंपरा खत्म करेंगे झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जानिए वजह

गार्ड ऑफ़ ऑनर की परंपरा खत्म करेंगे झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जानिए वजह

RANCHI : झारखण्ड का मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन कल रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना करने गए थे. इस दौरान जिले की पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. 

इसे भी पढ़े : जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की पदाधिकारियों की सूची, देखें लिस्ट

हालाँकि हेमंत सोरेन चप्पल पहने ही गार्ड ऑफ़ ऑनर लेते दिखे. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी. इस तस्वीर को लेकर हेमंत सोरेन ने फेसबुक पर अपनी सफाई दी है.

इसे भी पढ़े : कार्यभार सँभालते ही एक्टिव हुए एसएसपी उपेन्द्र शर्मा, अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक की हुई गिरफ्तारी

फेसबुक पर उन्होंने लिखा है की “इस तस्वीर को जहाँ कुछ लोग मेरी सादगी से जोड़ रहे हैं तो वहीं इक्का दुक्का लोग मुझे यह भी बता रहे हैं की चप्पल पहन मैंने गार्ड औफ़ औनर ले परम्परा का पालन नहीं किया. चप्पल जूतों का रिवाज अंग्रेज़ों द्वारा बनायी गयी दक़ियानूसी परम्परा है जिसे मैं नहीं मानता.  और दूसरी तरफ़ हमारे पुलिस के जवान भाई बारिश में काफ़ी पहले से खड़े थे - इसलिए मैं जिस रूप में था - पहले उनका सम्मान किया. 


इसे भी पढ़े : साल के पहले दिन भारत ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए कितने बच्चों का इस दिन हुआ जन्म?

उन्होंने लिखा है की “पिछली शासन द्वारा मुख्यमंत्री के हर दौरे पर दिया जाने वाली इस परम्परा को मैं जल्द से जल्द समाप्त करने को संकल्पित हूँ ताकि हमारे पुलिसकर्मी VIP रूढ़िवादिता में समय व्यर्थ करने जगह उस समय को जनता की सेवा में लगा सकें”.

रांची से कुंदन की रिपोर्ट 


Suggested News