बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अमित शाह की वर्चुअल रैली , कहा -कुछ लोगों ने थाली बजाकर हमारी रैली का स्वागत किया

अमित शाह की वर्चुअल रैली , कहा -कुछ लोगों ने थाली बजाकर हमारी रैली का स्वागत किया

PATNA : अमित शाह की वर्चुअल रैली की शुरुआत हो चुकी है. मंच पर सुशील मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सहित कुल छह बड़े दिग्गज नेता मंच पर है. अमित शाह ने रैली में बिहार की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा की इस भूमि ने भारत का हमेशा नेतृत्व किया है. हर मौके पर बिहार ने आगे आकर विरोध किया है. जब लोकतंत्र का गला घोंटा गया तो इसी धरती से आवाज उठी है. कुछ लोगो ने थाली बजाकर हमारी वर्चुअल रैली का स्वागत किया. 

अमित शाह ने बिना नाम लिए तेजस्वी पर अटैक करते हुए कहा कि दिल्ली में बैठने की बजाए पटना से दरभंगा चले जाते. लेकिन वह भी नही कर पाए. बीजेपी के कार्यकर्ता इन बातों से इत्तेफाक न रखें आगे बढ़ते रहे. बिहार की जनता ने मोदी जी झोली को वोटो से भर दिया है. मोदी जी भी बिहार समेत पूर्वी भारत के लोगो के लिए मदद को आगे आये हैं.

अमित शाह ने बिहारियों का जमकर गुणगान किया. उन्होंने कहा की अब लालटेन का जमाना नही है,अब तो एलइडी लाइट का जमाना है,मोदी जी जो बोलते हैं वो करते हैं. भारत का सम्मान आसमान तक बढ़ाने का काम किया है.हमने घर मे घुसकर मारने का काम किया है. पूरी दुनिया यह मानने लगी कि अमेरिका और इजरायल के बाद भारत अपनी सीमा को रक्षा करने में सक्षम है. 

अमित शाह ने कहा की बहुत लोगो ने बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है. प्रवासी मजदूर के पसीना का पूरा देश सम्मान करता है. यह पसीना देश की नींव है. मोदी जी ने प्रवासी मजूदरो के भोजन के लिए 12 हजार करोड़ रु दिए. मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था की गई. सवा करोड़ मजदूरों को श्रमिक ट्रेनों से घर भेजा. कुछ दृश्य दिल को झकझोर भी दिया. लेकिन केंद्र ने हर कदम उठाए. अगर इसमे में भी विपक्ष को राजनीति करनी है करे,लेकिन आपने क्या किया,आप थे कहा, पहले ये तो बताइए.

उन्होंने कहा की मैं पूछना चाहता हूं विपक्ष से की जब बिहार में विपदा आयी तो आपने क्या किया था. यूपी बिहार की सरकार ने मज़दूरो के लिए इतना किया .लेकिन कांग्रेस की सरकार ने क्या किया यह बताए, नीतीश कुमार और सुशील मोदी को अमित शाह ने बधाई दी. कोरोना संकट में बेहतर काम करने पर गृह मंत्री ने इन दोनों नेताओं का गुणगान किया. कहा की ये लोग चुपचाप काम करने में विश्वास करते हैं. लेकिन कुछ लोग थाली पीटते हैं, नीतीश मोदी अपने कामों का गुणगान नही करते,. पहले केंद्र ने जो 1 लाख 25 हजार विशेष पैकेज दिया था. उसका विपक्ष हिसाब मांगता है,हम पूरा हिसाब ले कर आये हैं. जरा अपना चेहरा आईना में देख लीजिए कि 1990 से 2005 में क्या हुआ था. 

Suggested News