बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पप्पू यादव का एलान: पटना में जहां कचरा दिखेगा उसे उठाकर कमिश्नर आनंद किशोर के दरवाजे पर फेंका जाएगा

पप्पू यादव का एलान: पटना में जहां कचरा दिखेगा उसे उठाकर कमिश्नर आनंद किशोर के दरवाजे पर फेंका जाएगा

PATNA : पटना में जलजमाव को लेकर कल राजधानी में राज्य सरकार की ओर से समीक्षा बैठक की गयी थी. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय सरंक्षक पप्पू यादव ने इस बैठक को निशाने पर लिया है. आज पटना एयरपोर्ट पर पप्पू यादव ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता जो पटना के जलजमाव के लिए जिम्मेदार है, उन्होंने ने ही समीक्षा बैठक की. 

इसे भी पढ़े : महिला के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप, एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि लुटेंगे भी आप, पदाधिकारियों से पैसा लेकर पोस्टिंग भी आप ही करेंगे. आप पदाधिकारियों को आजादी से काम करने भी नहीं देंगे. 2009 से 2019 तक 9 हजार करोड़ रुपया बुडको और सफाईकर्मी खा गए. 23 हजार करोड़ पटना पर खर्च हुए है. आज कोर्ट में पीआईएल दाखिल करूंगा. ख़ुद ही बहस में रहूंगा. 

इसे भी पढ़े : बड़ा फैसला: पटना में 200 मकान तोड़े जाएंगे, नाले पर बने मकानों को किया गया चिन्हित

मेरा सवाल सीधा होगा. किसके किसके बच्चे और रिश्तेदार काम कर रहे हैं. पटना और आसपास किस नेताओं और उसके बच्चे के नाम जमीन रजिस्ट्री किया गया. मैं नेताओं और उनके बच्चों के जमीन की रजिस्ट्री निकवाऊंगा. किसी भी परिस्थिति में छोड़ने नहीं जा रहा हूं. उन्होंने कहा की नीतीश जी जिम्मेदारी लीजिए. वहीँ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने कहा की पटना में जहां भी कचरा होगा वहां जाऊंगा और आनंद किशोर के घर पर फेंकूंगा.

पटना से देबांशु की रिपोर्ट 

Suggested News